Mahua Moitra On Lok Sabha Speaker: तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार (16 मार्च)को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर जमकर निशाना साधा. मोइत्रा ने बिरला पर संसद में विपक्ष के किसी भी सांसद को बोलने नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. 


बुधवार (15 मार्च) को ट्वीट करते हुए मोइत्रा ने लिखा, "पिछले 3 दिनों में स्पीकर ओम बिरला ने केवल बीजेपी के मंत्रियों को माइक पर बोलने की अनुमति दी और फिर संसद को स्थगित कर दिया. उन्होंने एक भी विपक्षी सांसद को बोलने की अनुमति नहीं दी. लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और स्पीकर सामने से नेतृत्व करते हैं. मैं इस ट्वीट के लिए जेल जाने को तैयार हूं."


अधीर रंजन चौधरी ने लगाए थे आरोप
दरअसल, महुआ मोइत्रा का ट्वीट लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के ओम बिरला को लिखे पत्र के बाद आया है, जिसमें अधीर रंजन ने लोकसभा अध्यक्ष पर पिछले तीन दिनों की संसद की कार्यवाही पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं.


बीजेपी की राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग
बता दें कि बीजेपी सरकार ने बुधवार को संसद में कांग्रेस को घेरना जारी रखा. बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लंदन में हालिया टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की. वहीं अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर को लिखे अपने पत्र में शिकायत की कि उनका माइक्रोफोन पिछले तीन दिनों से म्यूट कर दिया गया था.


'पीड़ा के साथ में पत्र लिख रहा हूं'
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन में सरकार के प्रायोजित व्यवधान के बारे में भारी मन और पीड़ा के साथ में पत्र लिख रहा हूं. उन्होंने कहा,  "मुझे यह देखकर बहुत निराशा हुई है कि 13 मार्च, 2023 को सदन के विराम के बाद जब से सदन फिर से शुरू हुआ है, तब से सदन में सरकार प्रायोजित व्यवधान पैदा कर रही है." उन्होंने आगे कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि विपक्षी पार्टी (राहुल गांधी) के एक सदस्य की छवि को धूमिल करने के लिए सत्ता में पार्टी की ओर से एक अच्छी तरह से रची गई साजिश है."


चौधरी ने आगे कहा, "मेरे लिए यह देखना अधिक परेशान करने वाली बात है कि यहां तक ​​कि मंत्री खुद भी संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए मुखर रूप से पहल कर रहे हैं. विपक्षी दलों के नेताओं की आवाज ही नहीं सुनी जा रही है.


ये भी पढ़ें: Cheetah Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट शहीद