एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. पीएम मोदी ने आज एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, “एक पार्टी जो चुनाव से कुछ महीने पहले तक ’27 साल यूपी बेहाल’ की बात कर रही थी उसने आज यूपी को बेहाल करने वाली पार्टी से गठबंधन कर लिया.” https://goo.gl/0oiMlh वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अमिताभ बच्चन को नसीहत देते हुए कहा, ‘गुजरात के गधों का प्रचार बंद करें.' https://goo.gl/BwuOnf
2. प्रधानमंत्री मोदी ने आज जालौन की चुनावी रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर हमला करते हुए कहा, 'BSP का नाम बदल गया है और ‘बहन जी संपत्ति पार्टी’ हो गया है.' वहीं पीएम मोदी के इस बयान का जवाब देते हुए मायावती ने सुल्तानपुर की रैली में कहा, ''प्रधानमंत्री के नाम का मतलब है ‘निगेटिव दलित मैन’ जिसका अर्थ है कि प्रधानमंत्री दलित विरोधी आदमी हैं.” https://goo.gl/IktR4t
3. आज से बचत खाते से हर हफ्ते 50 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे. फिलहाल यह सीमा 24 हजार रुपए साप्ताहिक थी. रिजर्व बैंक ने 8 फरवरी को ही इसकी घोषणा की थी. RBI ने कहा था कि 13 मार्च को होली के दिन से बचत खातों से निकासी पर नोटबंदी के बाद लगाई गई सभी सीमाएं समाप्त कर दी जाएंगी. यानि 13 मार्च से आप अपने बचत खातों से जितना चाहें रकम निकाल सकेंगे. https://goo.gl/TVBWr5
4. IPL के 10वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स 14.5 करोड़ रुपये के साथ सबसे मंहगे खिलाड़ी बने हैं. इसके अलावा टाइमल मिल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा. साथ ही नीलामी में बिकने वाले खिलाड़ियों में इयोन मोर्गन, पवन नेगी, एंजेलो मैथ्यूज, कगीसो रबाडा, ट्रैंट बोल्ट, पेट कमिंस और कोरी एंडरसन के नाम शामिल हैं. https://goo.gl/0PIfCF
5. जापानी कंपनी सोनी के स्मार्टफोन एक्सपीरिया X पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल यानी मई 2016 में लॉन्च किया था. फ्लिपकार्ट पर इस डिवाइस को 14,000 रुपये की छूट के साथ 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं. एक्सपीरिया X को पिछले साल 48,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था. https://goo.gl/CWqpR3
यूपी चुनाव: डिंपल 'भाभी' के लिए परेशानी का सबब बने 'फैन कार्यकर्ता' https://goo.gl/Hs7Tk5
जियो के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 31 मार्च के बाद भी फ्री होगी सर्विस! https://goo.gl/271A2R
विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड, एक ही ब्रांड संग साइन की 100 करोड़ की डील https://goo.gl/2wr4PV
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.