नई दिल्ली: यूपी में 403 में से 209 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है यानी प्रदेश की आधी से ज्यादा जनता अपने सियासी रहनुमाओं को चुनने के लिए अपना वोट डाल चुकी. तीन चरण के बाद नेताओं ने अब चौथे चरण के प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है.
प्रचार में नेता एक दूसरे पर जमकर तंज कस रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती में फुलफॉर्म की लड़ाई हुई. दोनों ने शब्दों की आड़ लेकर एक दूसरे पर जमकर हमला बोला.
BSP मतलब ‘बहन जी संपत्ति पार्टी’ - मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने आज जौलान की चुनावी रैली में कहा कि अब तो BSP का नाम बदल गया है और ‘बहन जी संपत्ति पार्टी’ हो गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि शब्द वहीं के वहीं हैं लेकिन मतलब बहल गया है.
नोटंबदी के बहाने मोदी ने मायावती को अपने निशाने पर लिया और मोदी ने पूछा, बहनजी ने कहा कि नोटबंदी पर सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की. सरकार ने नहीं की थी या आपने नहीं की थी?
प्रधानमंत्री के नाम का मतलब 'निगेटिव दलित मैन' - मायावती पीएम मोदी के इस बयान का जवाब मायावती ने सुल्तानपुर में दिया. मायावती ने प्रधानमंत्री को दलित विरोधी बताते हुए उनके नाम का नया मतलब पेश बताया. मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है. नरेंद्र का मतलब होता है निगेटिव, दामोदर का मतलब होता है दलित और मोदी का मतलब होता है मैन. प्रधानमंत्री के नाम का मतलब हुए 'निगेटिव दलित मैन' जिसका अर्थ है कि प्रधानमंत्री दलिता विरोधी आदमी हैं.''
आपको बता दें आज यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. सियासी मैदान में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बहाने मोदी पर हमला करते हुए सीएम अखिलेश यादव ने गुजरात में ‘गधों’ का जिक्र कर डाला है. अखिलेश ने कहा, “टीवी पर एक गधे का विज्ञापन आता है. हम तो सदी के महानायक से कहेंगे कि गुजरात के गधों का प्रचार बंद करें.”