एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
- 1. *प्रद्युम्न की हत्या के बाद रायन इंटरनेशनल स्कूल पर शिकंजा कसता जा रहा है. आज गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के साथ फॉरेंसिक टीम स्कूल पहुंची.* जांच के लिए बनायी गई एसआईटी ने स्कूल जाकर टीचर्स और स्टाफ के बयान दर्ज किए. http://bit.ly/2h1wybn*वहीं रायन इंटरनेशनल ग्रुप के संस्थापकों और उनके सीईओ बेटे रायन पिंटो को हाई कोर्ट ने राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर एक दिन की रोक लगा दी है.*http://bit.ly/2wWMCTr
- 2. अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाषण दिया. *राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस 2012 में घमंडी हो गई थी. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं पीएम पद का उम्मीदवार बनने को तैयार हूं. हमारी पार्टी में लोकतंत्र है और अगर पार्टी कहेगी तो मैं जिम्मेदारी लूंगा.'* राहुल ने बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इस पर बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी ने पलटवार किया. http://bit.ly/2eSkaK6
- 3. *केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) एक प्रतिशत बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया है. इस फैसले से उसके 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा.* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. http://bit.ly/2xuXATf
- 4. खुदरा महंगाई दर पूरे 1 फीसदी बढ़ गई है. हालांकि उद्योग की हालत में सुधार हुआ है. *इसी के साथ अगले महीने रिजर्व बैंक गवर्नर की अगुवाई में मौद्रिक नीति समिति की बैठक में नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट में कमी की उम्मीद थोड़ी घट गई है.*http://bit.ly/2fghgQ5
- 5. *मोबाइल हैंडसेट बाजार की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट आज 8 बाजार में उतारा. मंगलवार से बुकिंग कराने के बाद ये फोन आपके हाथों में 21 सितम्बर को आएगा.* इसकी कीमत 67 हजार 9 सौ रुपये है. शुरु में फोन खरीदने वालों को एक बार स्क्रीन बदलने और मुफ्त कनर्वटेबल वायरलेस चार्जर मिलेगा.http://bit.ly/2xXFkhr
- *आपसी सहमति से तलाक के लिए 6 महीने इंतज़ार अनिवार्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट*http://bit.ly/2eTelft
- *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ट्रोलिंग का समर्थन नहीं करता: मोहन भागवत*http://bit.ly/2ffL8vT
- *AIADMK का एलान, जयललिता हमेशा-हमेशा रहेंगी महासचिव, शशिकला की छुट्टी*http://bit.ly/2gYRN1f
- *आज रात iPhoneX, iPhone 8 और 8 प्लस होगा लॉन्च, जानें कब और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग* http://bit.ly/2wUH3Y5
- *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*