नई दिल्ली: फर्जी बाबाओं की लिस्ट में बाबा रामदेव का नाम नहीं डालने पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को रामदेव ने जवाब दिया है.
रामदेव ने कहा, "जिस व्यक्ति ने ऐसी बात कही है उस व्यक्ति का नाम मैं अपनी जुबान से नहीं लेता. इसलिए उनके बारे में मैं कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहता.''
आपको बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने एक लिस्ट जारी कर देश के 14 बाबाओं को फर्जी घोषित कर दिया था. इसी के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था, ''सम्माननीय अखाड़ा परिषद ने इस सूची में बाबा रामदेव का नाम नहीं रखा. निराशा हुई. पूरे देश को ठग रहा है. नक़ली को असली बता कर बेंच रहा है.''
किन किन बाबाओं को बताया गया फर्जी? जिन 14 बाबओं को फर्जी बताया गया उनमें आसाराम, राधे मां, सच्चिदानंद गिरि, गुरमीत राम रहीम, स्वामी ओम, निर्मल बाबा, इच्छाधारी भीमानंद, स्वामी असीमानंद, रामपाल, आसाराम का बेटा नारायण साईं, ओम नमः शिवाय बाबा, आचार्य कुशमुनि, मलखान सिंह और बृहस्पति गिरि का नाम शामिल है.a