एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें






  • 1. *चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस पर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी ईश सिंघल ने कहा है कि किसी के भी दबाव में इस केस की जांच नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, 'पुलिस केस की हर एंगल से जांच कर रही है पर ऐसा लग रहा है कि इसका मीडिया ट्रायल हो रहा है.'* सिंघल ने बताया कि पुलिस ने पूरा क्राइम सीन रीक्रिएट किया है और सीसीटीवी फुटेज निकालने की प्रक्रिया चल रही है.  http://bit.ly/2vHtJGh

  • 2. *राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में राजनीतिक पारा गर्म है. कांग्रेस के सभी 44 विधायक अहमदाबाद लौट आए हैं. ये सभी विधायक पिछले कई दिनों से कर्नाटक के बेंगलुरु में एक रिजॉर्ट में रह रहे थे.* बताया जा रहा है कि सभी विधायक मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान तक इसी रिजॉर्ट में रहेंगे.  http://bit.ly/2vFl6eA

  • 3. *बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार में आने के बाद आज सार्वजनिक कार्यक्रम में गोरक्षा पर जोर दिया. सीएम ने कहा कि गाय दूध दे या ना दे हम उसे बचाएंगे. गाय के गोबर और गोमूत्र का भी इस्तेमाल किया जाएगा.* नीतीश ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज वक्त बदल गया है. लोग नीड (जरूरत) छोड़ ग्रीड (लालच) के चक्कर में पड़ गए हैं.  http://bit.ly/2vc0UA9

  • 4. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर छेड़खानी के आरोप के बाद *एक और बीजेपी नेता पर दंबगई का आरोप लगा है. हरियाणा के फतेहाबाद में नगरपरिषद प्रधान दर्शन नागपाल की दबंगई से एंबुलेंस में ही एक मरीज की जान चली गई.* मृतक नवीन के परिवार वाले दर्शन नागपाल को ही नवीन की मौत के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं.  http://bit.ly/2uzfluN

  • 5. *जम्मू-कश्मीर के पंपोर में लश्कर का पाकिस्तानी आतंकी मारा गया है. मारे गए आतंकी का नाम उमर है. आतंकी अबु इस्माइल के ग्रुप का था.* सुरक्षाबलों को आतंकी उमर के पास से एके 47 मिली है. इस साल सुरक्षाबलों ने अब तक कुल 129 आतंकियों को मार गिराया है.  http://bit.ly/2uzq5JA

  • *चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप, पुलिस ने ही गायब की होगी CCTV फुटेज*  http://bit.ly/2wAWoJy

  • *बड़ी गाड़ियां, SUV खरीदनी हैं तो देरी न करें: सेस बढ़ा तो महंगी होंगी कारें*  http://bit.ly/2uhlHzG

  • *आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार*  http://bit.ly/2veAqwz

  • *Box Office : जानें, वीकेंड पर 'जब हैरी मेट सेजल' ने की है कितनी कमाई...*  http://bit.ly/2ugZr8T

  • *अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*