1. देश के सात राज्यों में पक्षियों की मौत से हड़कंप मच गया है. चार राज्यों में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई. जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हिमाचल, एमपी, राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू फैल गया है. कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में भी पक्षियों की मौत से लोग सहम गए हैं. केरल में बर्ड फ्लू को आपदा घोषित किया गया है. https://bit.ly/3bbiqdt


2. देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटों में 264 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना के 18 हजार 88 नए मामले सामने आए हैं. देश में अबतक इस महामारी की वजह से एक लाख 50 हजार 114 लोग दम तोड़ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 21 हजार 314 लोग ठीक हुए हैं. https://bit.ly/3npp4zm


3. लंबे समय से चल रहे विवादों के बीच आखिरकार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की किताब 'द प्रेसीडेंशियल ईयर्स' प्रकाशित हो गई. किताब में दिवंगत राष्ट्रपति ने सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं का जिक्र करते हुए कई चौंकाने वाली बातें लिखी हैं. उन्होंने कांग्रेस को लेकर लिखा है कि अब इस पार्टी का करिश्माई नेतृत्व को चुका हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लिखा कि उन्हें अपने से पहले के प्रधानमंत्रियों से सीखना चाहिए. https://bit.ly/2LsZxHS


4. संसद के बजट सत्र की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि 29 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी को समाप्त होगा. बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा. सत्र के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से ध्यान दिया जाएगा. https://bit.ly/2XefUuL


5. लगातार 29 दिन की ब्रेक के बाद देश में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. पेट्रोल के दाम में 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और दिल्ली में इसके दाम 26 पैसे बढ़कर 83.97 रुपये पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा डीजल की बात करें तो ये 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है. देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल के दाम में 24 से 26 पैसे और डीजल के दाम में 24 से 27 पैसे तक बढ़े हैं. https://bit.ly/359xjsX


अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.