1. महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर उद्धव ठाकरे ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. आज शिवाजी पार्क में भव्य कार्ययक्रम में उनके साथ छह और मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. उद्धव ठाकरे को शपथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिलाई. छह मंत्रियों में से एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस तीनों दलों से 2-2 मंत्री हैं. https://bit.ly/34y1gAw

2. महाराष्ट्र में नई सरकार का आज गठन हो गया. उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की तो शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली. एनसीपी के कोटे से जयंत पाटिल और छगन भुजबल तो कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली. https://bit.ly/2Druoxy

3. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच जो न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय हुआ है उसमें किसानों की कर्जमाफी से लेकर बच्चियों के मुफ्त शिक्षा की बात कही गई है. इसके तहत किसानों के कर्ज तुरंत माफ कर दिए जाएंगे. राज्य सरकार के अंदर आने वाले सभी रिक्त पदों को भरे जाने की बात कही गई है. वहीं कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाली बच्चियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. https://bit.ly/2QZEgGP

4. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमेटी से हटा दिया गया है. प्रज्ञा ठाकुर को कुछ दिन पहले ही इस कमेटी में जगह दी गई थी. उन्होंने संसद में चल रही कार्यवाही के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था. जिसके बाद कमेटी के सदस्यों ने यह निर्णय लिया. https://bit.ly/2slyTXX

5. पश्चिम बंगाल की कालियागंज और खड़गपुर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी को जीत मिली है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी की जीत का श्रेय राज्य की जनता को देते हुए कहा कि बीजेपी अपने अहंकार और राज्य के लोगों को अपमानित करने का परिणाम भुगत रही है. https://bit.ly/2pZACl7

महाराष्ट्र में आज से ठाकरे सरकार का राज, राजनीति के गेमचेंजर उद्धव ठाकरे की पूरी कहानी https://bit.ly/2OudCUG

RIL ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 10 लाख करोड़ का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी https://bit.ly/33w3ZJo

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं