1. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत और राजस्थान में बहुमत के करीब है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. तेलंगाना में टीआरएस की वापसी हुई और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट ने जोरदार जीत दर्ज की. https://bit.ly/2EmqSXy
2. राहुल गांधी ने जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि 2019 की लड़ाई पीएम मोदी के लिए मुश्किल होगी. आज हराया है, 2019 में भी हराएंगे. रोजगार और किसान मुख्य मुद्दे हैं. https://bit.ly/2QtwiXdछत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने हार की जिम्मेदारी ली और कांग्रेस को बधाई दी.https://bit.ly/2zQaNp5
3. राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में अंतिम फैसला राहुल गांधी अपने विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की राय जानने के बाद करेंगे. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया, ‘कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल बुधवार 11 बजे प्रदेश मुख्यालय में होगी. पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक प्रस्ताव पारित करेंगे जिसके बाद पर्यवेक्षक विधायकों की व्यक्तिगत राय लेंगे.’https://bit.ly/2zQaJWn
4. बीजेपी की हार पर ममता बनर्जी ने कहा कि ये अंत की शुरुआत है.https://bit.ly/2Gbhyro यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए 'अबकी बार, खो दी सरकार' ट्वीट किया.https://bit.ly/2G8X0Q4 बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के बेतुकी बयानबाजी को रोकने के लिए अमित शाह को चिट्ठी लिखूंगा.https://bit.ly/2EsZ04a
5. शक्तिकांत दास देश के नए आरबीआई गवर्नर बने. कल ही आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दिया था. शक्तिकांत दास पूर्व आर्थिक मामलों के सचिव रह चुके हैं और फिलहाल वित्त आयोग के मौजूदा सदस्य हैं. ये भी माना जाता है कि नोटबंदी के दौरान भी शक्तिकांत दास ने अहम भूमिका निभाई थी.https://bit.ly/2UzCag1
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.