एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज | 30 Jul 2018 06:57 PM (IST)
1. असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) का दूसरा ड्राफ्ट जारी हो गया है. असम में 40 लाख लोगों को नागरिकता नहीं मिली है. ममता बनर्जी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर देश को विभाजित करने का आरोप लगाया है. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी, लोगों को एक और मौका मिलेगा.https://bit.ly/2K6msTg 2. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन ने आज एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया. आंदोलनकारियों ने पुणे-नासिक हाइवे पर चाकन इलाके में 10 गाड़ियों में तोड़फोड़ की और इन्हें आग के हवाले कर दिया. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े. उग्र भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चाकन इलाके में धारा 144 लागू कर दी है.https://bit.ly/2An46O3 3. झारखंड के रांची में दिल्ली जैसा बुराड़ी कांड हुआ है. रांची में भी एक मकान से 7 लोगों की लाशें मिली हैं. सभी लाशें फांसी से लटकी मिली हैं. मृत सात लोगों में 2 बच्चे भी हैं. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.https://bit.ly/2K9iARn 4. बोहरा मुस्लिम समुदाय में औरतों का खतना करने की प्रथा के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई शुरू की. कोर्ट ने माना कि पहली नज़र में ये प्रथा महिला की गरिमा को चोट पहुंचाने वाली लगती है. हालांकि, इस व्यवस्था को बनाए रखने के पक्ष में धार्मिक संगठनों की दलीलें अभी बाकी हैं. सुनवाई कल भी जारी रहेगी.https://bit.ly/2AolgLb 5. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए आज से एफडी पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ा दिए हैं. अलग अलग मैच्योरिटी की एफडी के लिए ब्याज दरों में अलग-अलग बढ़ोतरी की गई है. ये सामान्य और सीनियर सिटीजन्स दोनों के लिए हैं. 1 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.05 फीसदी से 0.1 फीसदी तक का इजाफा किया गया है.https://bit.ly/2M5Z2yU अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.