पुणे: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन ने आज एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया. आंदोलनकारियों ने पुणे-नासिक हाइवे पर चाकन इलाके में महाराष्ट्र और कर्णाटक परिवहन की 10 गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े.

उग्र भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चाकन इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. शोलापुर में भी हिंसा देखने को मिली. पुलिस ने यहां भी भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां भांजी.

इस बीच शिवसेना ने आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ''हम मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हैं. हमारे विधायक और नेता आज मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.''

वहीं कांग्रेस ने भी आज विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण और अन्य विधायक मौजूद थे.

बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल विद्यासागर राव को चिट्ठी लिखकर आरक्षण मसले पर हस्तक्षेप की मांग की. कांग्रेस ने पत्र में कहा कि राज्यपाल सरकार से कहें की वह मराठा समुदाय को 16 प्रतिशत आरक्षण देने लिए प्रयासों में तेजी लाए. मराठा समुदाय के लोग सरकारी नौकरी और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं.

'जेल भरो आंदोलन' आरक्षण आंदोलन की अगुवाई कर रहे मराठा क्रांति मोर्चा ने कल से जेल भरो आंदोलन का एलान किया है. उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री दवेंद्र फडणवीस आरक्षण को लेकर लिखित आश्वासन दें.

एक और ने खुदकुशी मराठा आरक्षण की मांग को लेकर औरंगाबाद में एक और युवक ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. मुकुंदवाडी के 31 वर्षीय प्रमोद ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले प्रमोद ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा था. जिसमें उसने लिखा था, 'मैं आरक्षण को लेकर आत्महत्या कर रहा हूं'' फेसबुक पोस्ट देखकर प्रमोद के परिवार और दोस्तों ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला. पिछले दिनों एक और शख्स ने औरंगाबाद में गोदावरी नदी में कूदकर जान दे दी थी.

मराठा आरक्षण के लिए पंकजा को 1 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनाएं: शिवसेना

युवक की खुदकुशी के बाद 24 और 25 जुलाई को मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, नासिक और औरंगाबाद समेत कई शहरों में हिंसा हुई थी. आरक्षण के पक्ष में आंदोलन कर रहे लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.

सीएम फडणवीस की मराठा मंत्रियों से मुलाकात, मराठा आरक्षण को समर्थन देगी BJP और राज्य सरकार