1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में वाराणसी के साथ ओडिशा के पुरी से भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. बीजेपी ने ना मुहर लगाई है ना ही इनकार किया है. बीजेपी नेताओं को लगता है कि मोदी के जगन्नाथ पुरी से चुनाव लड़ने से पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 105 सीटों पर चुनाव में फ़ायदा हो सकता है.https://bit.ly/2s6qZyH

2. कर्नाटक में तीन दिन पुरानी एच डी कुमारस्वामी सरकार ने बीजेपी विधायकों के वॉक आउट के बीच आज राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के विधायकों और दूसरे विधायकों की उपस्थिति में कुमारस्वामी सरकार के प्रति विश्वास प्रस्ताव को ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया गया.https://bit.ly/2KQ1HvN

3. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज 12वें दिन भी इजाफा हुआ. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत भी 70 के पार पहुंच चुकी है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने के संकेत दिये हैं. एबीपी न्यूज से धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जीएसटी विकल्प हो सकता है लेकिन फैसला काउंसिल को करना है.https://bit.ly/2KSTmY9

4. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान सीज़फायर तोड़ेगा तो करारा जवाब मिलेगा. अगर सीमा पर शांति चाहिए तो पाकिस्तान को पहल करनी होगी. https://bit.ly/2sexijb उधर मेजर नितिन लीतुल गोगोई के श्रीनगर के होटल में एंट्री को लेकर झगड़े के मामले में सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.https://bit.ly/2GPDnYl

5. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 26 मई यानी कल घोषित करेगा. कल करीब 12 लाख बच्चों की किस्मत का फैसला होगा. https://bit.ly/2IImKnv

30 मई से बैंक कर्मचारी करेंगे दो दिन की हड़तालः निपटा लें पहले ही काम   https://bit.ly/2krrMpY

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.