1. आरूषि हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल आरुषि के माता पिता को बरी कर दिया. इसके बावजूद तलवार दंपति की रिहाई पर सस्पेंस बना हुआ है. तलवार दंपति के वकीलों को हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी मिल गई है. वकील कल गाजियाबाद कोर्ट में रिमांड मजिस्ट्रेट को फैसले की कॉपी भेजेंगे*. वहीं सीबीआई ने कहा है कि पूरा फैसला पढ़ने के बाद ही हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील पर फैसला करेंगे.http://bit.ly/2gAHddN


2. सुप्रीम कोर्ट में रोहिंग्या मामले पर सुनवाई 21 नवंबर तक के लिए टल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूरे मामले में मानवीय पक्ष के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा का भी पहलू शामिल है. इसलिए विस्तृत सुनवाई ज़रूरी है. लिहाजा हम फ़िलहाल कोई आदेश जारी नहीं करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया कि इस दौरान कोई आकस्मिक परिस्थितयां उत्पन्न होने पर याचिकाकर्ता निदान के लिये उसके पास आ सकते हैं.http://bit.ly/2xExMol

3. कारोबारियों की नाराजगी से केंद्र सरकार चिंतित है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार के मंत्री अब कारोबारियों के बीच जाकर उनका हाल जानेंगे. मंत्रियों को ये निर्देश जारी किया गया है कि वे कारोबारियों से सीधे रूबरू हों. इसमें खास तौर से फोकस इस बात पर रहेगा कि जीएसटी के बाद उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है? छोटे और मझौले कारोबारियों को खास तवज्जो देते हुए उनका फीडबैक लेने के लिए कहा गया है.http://bit.ly/2i7r6rF

4. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने डीजल पर पांच प्रतिशत वैट और 1.50 रुपये सेस कम किया है. अभी तक डीजल पर 27 फीसदी वैट लगता था जो घटकर 22 प्रतिशत होगा. वही पेट्रोल पर 31 प्रतिशत लगने वाला वैट अब घटकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे पेट्रोल 1.62 रुपए और डीजल 4 रुपये सस्ता होगा.http://bit.ly/2g6QOIF

5. इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई) के मुताबिक, भारत में भूख एक 'गंभीर' समस्या है और 119 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 100वें पायदान पर है. भारत, उत्तर कोरिया और बांग्लादेश जैसे देशों से भी पीछे है. पिछले साल भारत इस इंडेक्स में 97वें स्थान पर था और अब 100वें स्थान पर है.http://bit.ly/2z5PGML

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.