देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 331 मौत हुईं हैं. यह पहली बार है जब एक दिन में मौत का आंकड़ा 300 पार हुआ हो. वहीं, पिछले एक दिन में संक्रमण के 9 हजार 987 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक दो लाख 66 हजार 598 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 7466 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 29 हजार लोग ठीक हो गए हैं.
पूरी खबर पढ़ें- https://bit.ly/3dOltXp
चीन से सीमा विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन के साथ दशकों पुराने सीमा विवाद का भारत ‘जल्द से जल्द’ समाधान चाहता है. साथ ही उन्होंने चीन और भारत की सेनाओं के बीच पिछले हफ्ते हुई उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता को ‘सकारात्मक’ बताया. राजनाथ ने यह भी कहा कि देश का नेतृत्व मोदी जैसे मजबूत व्यक्ति के हाथ में है और ‘हमें यह बताने का प्रयास मत कीजिए कि क्या करना है.’
पूरी खबर पढ़ें-https://bit.ly/3dMA6uf
दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया को चेतावनी दी है. डब्लूएचओ ने कहा है कि अब ये महामारी और बदतर होती जा रही है. डब्लूएचओ ने कहा कि रविवार को दुनियाभर में कोरोना वायरस के करीब एक लाथ 36 हजार नए केस रिपोर्ट किए गए. ये दुनियाभर में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसमें से 75% केस 10 देशों में सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर देश अमेरिका और दक्षिण एशिया में हैं.
पूरी खबर पढ़ें- https://bit.ly/3f6kMZS
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वर्चुअल रैली के जरिए पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करेंगे. अमित शाह अपनी इस रैली में कोरोना वायरस और चक्रवात अम्पुन के दोहरे संकट से निपटने में सत्तारूढ़ टीएमसी की नाकामी पर जोर दे सकते हैं. केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी वर्चुअल रैलियां आयोजित कर रही है.
पूरी खबर पढ़ें- https://bit.ly/2zh2NRd
दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक लाख 7 हजार नए मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 3,157 का इजाफा हो हुआ है. दुनियाभर में अबतक करीब 71.89 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4 लाख 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 35 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 60 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 7 देशों से आए हैं.
पूरी खबर पढ़ें- https://bit.ly/2Ya7u7K