Tomato Price Hike: देश में टमाटर की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं. इसी बीच कर्नाटक के चामराजनगर जिले में पुलिस अधिकारियों ने एक किसान को उसके खेतों की रखवाली के लिए पुलिस सुरक्षा दी है. इसके पीछे की वजह किसान के किसी अज्ञात प्रतिद्वंदी का उसकी डेढ़ एकड़ फसल को नष्ट कर देना है. 


पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई को मंजूनाथ नाम के एक किसान उनके पास आए. उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि किसी किसान ने उनकी डेढ़ एकड़ टमाटर की फसल नष्ट कर दी है. किसान ने तीन एकड़ जमीन में टमाटर की खेती की थी.


क्या बोली पुलिस?
चामराजनगर जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद्मिनी साहू ने बताया, टमाटर के सभी खेतों को सुरक्षा देना असंभव है लेकिन हमने पुलिस को टमाटर उगाने वाले क्षेत्रों में रात को गश्त बढ़ाने का आदेश जरूर दिया है. उन्होंने कहा हमने किसान के खेत में रात को एक पुलिस कर्मी तैनात करने का आदेश दिया है क्योंकि बीते दिनों किसान की लाखों की फसल को किसी ने नष्ट कर दिया था. 


चामराजनगर जिले में 1,250 हेक्टेयर खेत में टमाटर उगाया जा रहा है. टमाटर की कीमतें बढ़ने के बाद बड़ी संख्या में लोग इसको उगाने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं. कर्नाटक के इस पूरे जिले में लगभग 30,000 टन टमाटर का उत्पादन किया जाता है. जिला बागवानी विभाग के उप निदेशक शिव प्रकाश ने बताया कि संकर किस्म की पैदावार अधिक होती है जबकि देशी किस्म की पैदावार कम होती है और इसमें रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है.


टमाटर से 40 लाख तक की कमाई
चामराजनगर जिले में 1250 हेक्टेयर खेत में टमाटर उगाया जा रहा है. बरसात के महीने में टमाटरों के दाम जब आसमान छू रहे होते हैं उस दौरान ही वहां पर रहने वाले दो भाईयों राजेश और नागेश ने टमाटर की 12 एकड़ की खेती में करीब 40 लाख रुपये की कमाई है. इन युवकों ने अपनी शिक्षा छोड़ दी थी और ये खेती करने लगे थे. उन्होंने अपनी दो एकड जमीन छोड़कर 10 एकड जमान पट्टे पर लेकर टमाटर उगाये थे. 


Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा मामलों की निगरानी करेगा सुप्रीम कोर्ट, जांच करेंगे ये पुलिस अधिकारी