Weather Latest Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर भी दिखाई देने लगा है. यहां ठंड बढ़ने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है. ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम, दोनों ही तामपान में कमी देखने को मिलेगी. दिल्ली में देर रात को और सुबह के वक्त ज्यादा ठंड महसूस होने लगी है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सुबह पांच बजे 13.2 डिग्री सेल्सियस ताममान दर्ज किया गया है, जो दिन के वक्त अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके साथ ही कोहरा भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली-NCR में सुबह 6 बजे से पहले कोहरा रहा था. ऐसे में लगता है कि कड़ाके की ठंड अब ज्यादा दूर नही है. हो सकता है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक शीत लहर भी दस्तक दे दे.

19 से 25 नवंबर के बीच बारिश की संभावना

वहीं, ठंड के और ज्यादा जल्दी बढ़ने की आशंका इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 19 से 25 के बीच बारिश हो सकती है, जिससे जाहिर है कि सर्दी बढ़ेगी. इससे पहले मौसम विभाग ने इस बात की संभावना जताई थी कि 14 नवंबर तक दिल्ली में तेजी से पारा गिरेगा. 

दिल्ली में 'बहुत खराब' स्तर पर वायु प्रदूषण

दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोग परेशान हैं. सरकारी संस्था SAFAR के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार सुबह को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 331 रिकॉर्ड किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. वहीं, नोएडा में AQI- 366, गाजियाबाद में 354 और गुरुग्राम में 346 है. बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

ये भी पढ़ें-

Viral Photo: चोर ने मंदिर में भगवान के सामने की प्रार्थना, फिर ले उड़ा पैसों से भरी पेटी, घटना CCTV में कैद

UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- अखिलेश ने अपमान किया पर काम बहुत किया, गठबंधन को लेकर कही ये बात