1. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज साफ कहा कि बीजेपी नागरिकता कानून के अपने फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है. जोधपुर में सीएए के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को बहस की चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून नहीं पढ़ा तो मैं इटैलियन में अनुवाद करवा देता हूं. https://bit.ly/2FfHoqR


2. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी में हुई हिंसा के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के संलिप्त होने की बात सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक पीएफआई पर यूपी सरकार ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी. हिंसा में PFI का नाम आने के बाद यूपी गृह विभाग इस संगठन को भी प्रतिबंधित करने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश कर चुका है. https://bit.ly/2MSxfoi


3. मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल की पत्रिका में वीर सावरकर और नाथूराम गोडसे के रिश्ते को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई. इसको लेकर शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के दिमाग में गंदगी भरी है. https://bit.ly/39zZn9f वहीं सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने सीएम उद्धव ठाकरे से कांग्रेस पर कार्रवाई की मांग की. https://bit.ly/2ZOLzmM


4. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मोर्चा बनाने की कोशिश तेज हो गई है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने आज 11 राज्यों के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को बचाने की बात कही है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और ओडिशा के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी गई है. https://bit.ly/2sIwbfO


5. बांग्लादेशी अर्धसैनिक बल प्रमुख ने माना है कि भारत सरकार की तरफ से राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) के प्रकाशन के बाद बीते दो महीनों में 445 बांग्लादेशी नागरिक वापस भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि करीब 1000 लोग 2019 में भारत से बांग्लादेश अवैध रूप से सीमापार करने पर गिरफ्तार हुए थे, जिनमें से 445 नवंबर-दिसंबर में बांग्लादेश आ गए. https://bit.ly/2FfKqeJ


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.