नारदा स्टिंग मामला: पश्चिम बंगाल के नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई ने आज ममता सरकार के दो मंत्री और एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद राजधानी कोलकाता में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और दफ्तर पर पत्थरबाजी भी की. टीएमसी ने केंद्र सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. वहीं, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने टीएमसी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की है.


टीएमसी कार्यकर्ताओं ने की पत्थरबाजी


बताया जा रहा है कि सीबीआई दफ्तर के बाहर हालात इतने बेकाबू हो गए कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी तक की और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज भी किया.


https://twitter.com/ANI/status/1394186588104511492


राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि सीबीआई दफ्तर के बाहर पत्थरबाजी हुई, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. ये पूरी तरह से अराजकता है, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से शांत है. अब स्थिति को काबू में करने का वक्त है, जो कि हर मिनट के साथ बिगड़ती जा रही है.


बता दें कि आज सीबीआई ने ममता के मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई अब सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. नारदा स्टिंग मामले में कुछ नेताओं की तरफ से कथित तौर पर धन लिए जाने के मामले का खुलासा हुआ था.


आरोपपत्र दाखिल करेगी सीबीआई


सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी स्टिंग टेप मामले में अपना आरोपपत्र दाखिल करने वाली है. चारों नेताओं को सोमवार सुबह कोलकाता के निजाम पैलेस में सीबीआई कार्यालय ले जाया गया. इन नेताओं की गिरफ्तारी की खबरें आने के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने नेताओं के साथ सीबीआई कार्यालय पहुंच गयीं.


यह भी पढ़ें-


राहुल गांधी बोले- PMCares के वेंटिलेटर और पीएम में कई समानताएं, दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार


नारदा स्टिंग मामला: CBI ने ममता के दो मंत्री और एक विधायक को गिरफ्तार किया, अब दाखिल होगी चार्जशीट