Continues below advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. महुआ मोइत्रा ने मंगलवार (26 अगस्त 2025) को पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को लेकर ऐसा जवाब दिया, जिससे वह एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं.

'भारतीय सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं'

Continues below advertisement

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, वे (अमित शाह) सिर्फ घुसपैठियों की बात कर रहे हैं. भारतीय सीमा की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि घुसपैठ हो रही है जिस वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है. इस समय आगे की लाइन में बैठकर गृह मंत्री ताली बजा रहे थे और हंस रहे थे. भारतीय सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है."

'सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए'

तृणमूल सांसद ने कहा, अगर रोजाना दूसरे देश के लोग लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, जमीनें छीन रहे हैं तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए. अगर पीएम मोदी खुद बोल रहे हैं कि बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं और हमारी जमीनें छीन रहे हैं तो फिर ये गलती किसकी है? ये हमारी और आपकी गलती है? यहां तो BSF है. हम भी उनसे डरकर हैं."

बीते कुछ दिनों से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खियां बढ़ी हुई है. इसे लेकर महुआ मोइत्रा ने कहा, "एक समय में बांग्लादेश हमारा दोस्त देश रहा है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में ये स्थिति बदल चुकी है." टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ नदिया जिले में बीजेपी नेता संदीप मजूमदार ने शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें : Pakistan Floods: 'भारत ने छोड़ा पानी तो बहकर आ गईं लाशें...', डूब रहा पाकिस्तान फिर भी जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे ख्वाजा आसिफ