West Bengal TMC Saugata Roy: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया था जिसको लेकर सभी राजनीतिक पंडितों को हैरानी हुई थी. ममता ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की ज्यादतियों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का हाथ है. मोदी सरकार की घोर आलोचकों में से एक ममता बनर्जी ने इसका ठीकरा बीजेपी (BJP) नेताओं पर डाल दिया था. अब इस मामले पर टीएमसी (TMC) के एक और नेता का बयान आया है.


टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, "पश्चिम बंगाल विधानसभा में एक एक प्रस्ताव पारित किया है कि राज्य में सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. उनसे जब सीएम ममता बनर्जी के बयान के बारे में पूछा गया तो कहा कि उन्हें लगता है कि सीबीआई-ईडी की कार्रवाई पीएम के निर्देशन में नहीं बल्कि बीजेपी के अन्य लोगों द्वारा उकसावे में की जा रही है, केवल वही बता सकती हैं कि इसका राजनीतिक महत्व क्या है."






विधानसभा में पास हुए प्रस्ताव


केंद्रीय जांच एजेंसियों की ज्यादतियों के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पर ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि केंद्र सरकार का एजेंडा और उनकी पार्टी के हित आपस में न मिलें. बीजेपी ने प्रस्ताव का विरोध किया जिसे बाद में विधानसभा ने पारित कर दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार तानाशाहीपूर्ण तरीके से व्यवहार कर रही है. यह प्रस्ताव किसी खास के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण कामकाज के खिलाफ है.


‘बीजेपी नेता हर रोज देते हैं धमकी’


ममता बनर्जी ने कहा कि हर दिन, बीजेपी (BJP) नेता विपक्षी दलों (Opposition Parties) के नेताओं को सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) से गिरफ्तार कराने की धमकी देते हैं. क्या केंद्रीय एजेंसियों को देश में इस तरह से काम करना चाहिए? मुझे नहीं लगता कि इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हैं, लेकिन कुछ बीजेपी नेता हैं जो अपने हितों के लिए सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Bengal SSC Scam: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले पर जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का खास इंटरव्यू, कथित भ्रष्टाचार पर रखी अपनी राय


ये भी पढ़ें: ED-CBI के खिलाफ बंगाल विधानसभा से प्रस्ताव पारित, ममता बनर्जी बोलीं- पीएम मोदी नहीं, लेकिन...