All Party Meeting: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं ने शनिवार (2 दिसंबर) को 'धन के बदले सवाल' मामले में पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा के सदन से निष्कासन की आचार समिति की सिफारिश पर लोकसभा में चर्चा की मांग की.


संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू हो रहा है और 22 दिसंबर तक सदन की 15 बैठक होंगी. टीएमसी नेता के निष्कासन की सिफारिश करने वाली लोकसभा की समिति की रिपोर्ट सत्र के पहले दिन सदन में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध है.  


महुआ मोइत्रा पर रिपोर्ट पेश करने से पहले चर्चा की मांग


शनिवार को सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में टीएमसी प्रतिनिधियों ने दावा किया कि समिति की रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने से पहले 'बेशर्मी से' सार्वजनिक कर दी गई थी. लोकसभा और राज्यसभा में टीएमसी के संसदीय दल के नेता क्रमश: सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन ने बैठक में इसका प्रतिनिधित्व किया.  


सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ सांसद पहले से ही निलंबित हैं. उन्होंने मीडिया में रिपोर्टें देखी हैं कि टीएमसी के एक सदस्य को 'शीघ्र ही निष्कासित किया जाएगा'.


टीएमसी नेताओं ने रिपोर्ट पेश करने से पहले लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की. उन्होंने कहा कि चर्चा के बाद सदन को निर्णय लेना चाहिए. नियमों के मुताबिक, मोइत्रा को तभी निष्कासित किया जा सकता है जब सदन समिति की सिफारिश के पक्ष में वोट करे.


सरकार पर टीएमसी नेताओं का आरोप


समिति ने नौ नवंबर को एक बैठक में मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश संबंधी अपनी रिपोर्ट अंगीकार की थी. बैठक में बंद्योपाध्याय और ओ'ब्रायन ने सरकार पर सर्वदलीय बैठकों को 'समय की बर्बादी' करने वाली कवायद में बदलने का भी आरोप लगाया.


सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सर्वदलीय बैठकों में चर्चा किए बिना संसद में विधेयक ला रही है. उन्होंने सरकार से भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम को बदलने वाले तीन विधेयकों को पारित नहीं करने का भी आग्रह किया.  


टीएमसी नेताओं ने पश्चिम बंगाल के लिए लंबित मनरेगा भुगतान का मुद्दा भी उठाया और यह भी आरोप लगाया कि संघीय ढांचा खतरे में है. उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की मांग की.


यह भी पढ़ें: Parliament Winter Session: राज्यसभा सांसदों के लिए जारी हुए कड़े निर्देश, शीत सत्र के दौरान करना होगा इनका पालन