टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का कोविड-19 संबंधी दिक्कतों के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार (13 मई) को निधन हो गया. 84 वर्षीय इंदु जैन आजीवन आध्यात्मिक साधक, कला की विशिष्ट संरक्षक, अग्रणी परोपकारी और महिलाओं के अधिकारों का समर्थक रहीं.


इंदु जैन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- "टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन के निधन से दुखी हूं. उन्हें सामुदायिक सेवा पहलों, भारत के विकास के प्रति उनके जुनून और भारतीय संस्कृति में गहरी रूचि के लिए उनको याद किया जाएगा. मुझे उनके साथ की बातचीत याद है. उनके परिवार को मेरी तरफ से सांत्वना. ओम शांति."






इंदु जैन ने साल 2000 में सतत विकास और परिवर्तनकारी बदलाव का लक्ष्य लेकर द टाइम्स फाउंडेशन की स्थापना की थी. वह इसकी अध्यक्षा थीं. यह भारत के सम्मानित गैर-सरकारी संस्थाओं में से एक है जो सामुदायिक सेवाएं मुहैया कराता है. यह फाउंडेशन भूकंप, बाढ़, चक्रवात और महामारी जैसी आपदा राहत कार्यों के लिए सामुदायिक सेवा, और टाइम्स रिलीफ फंड चलाता है.


वह FICCI लेडिज ऑर्गेनाइजेश (एफएलओ) की संस्थापक अध्यक्ष रही, जिसकी स्थापना साल 1983 में की गई थी ताकि भारत की महिला उद्यमियों और पेशेवरों को बढ़ावा दिया जा सके. साल 1999 से वह भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट की चेयरपर्सन रही. इस ट्रस्ट की स्थापना साहू शांति प्रसाद जैन (उनके ससुर) ने साल 1944 में की थी ताकि भारतीय भाषाओं क बढ़ावा दिया जाए.


यह ट्रस्ट प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ अवॉर्ड देती है. साल 2016 के जनवरी में केन्द्र सरकार ने इंदु जैन को उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.