जींद: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश के कई राज्यों में अभी भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच हरियाणा में जींद से बीजेपी विधायक ने प्रदर्शनकारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्डा ने कहा है कि जो लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अब भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है.


हिंदुस्तान के हित के लिए CAA का समर्थन करे विपक्ष- विधायक


अपने विधानसभा क्षेत्र जींद में सीएए के समर्थन में रैली के दौरान बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्डा ने कहा, ‘’जो देश मे रहकर देश का गुणगान नहीं कर सकता, उसको देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे लोगो को देश से निकाल देना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’अगर विपक्ष हिंदुस्तान का हित चाहता है तो उसे भी सीएए का समर्थन करना चाहिए.’’


ननकाना साहेब पर हमला निंदनीय- विधायक


पड़ोसी देश पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा, ‘’हर रोज की लड़ाई से अच्छा है कि पाकिस्तान का एक बार में ही काम खत्म कर देना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’जिस प्रकार से पाकिस्तान में ननकाना साहेब पर हमला हुआ है, वह काफी निंदनीय है और मेरा अनुरोध है जो भी सिख भाई पाकिस्तान से भारत आना चाहे, उनका स्वागत है. यह उनका बहुत ही सराहनीय कदम रहेगा.’’


एक ओर जहां बीजेपी नागरिकता कानून को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए डोर टू डोर कैंपेन चला रही है वहीं ऐसे नेताओं की वजह से ना सिर्फ लोगों के मन में आशंकाएं बढ़ती हैं बल्कि पार्टी के लिए ये परेशानी खड़ी कर देते हैं.


CAA को लेकर अभियान चला रही है BJP


बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून पर भय और भ्रम दूर करने के लिए बीजेपी इन दिनों बड़ा अभियान चला रही है. बीजेपी विधायक  ने समर्थकों सहित कल जींद में नेहरू पार्क से लेकर शहीदी पार्क तक प्रदर्शन किया था.


वीडियो देखें-