जींद: जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से ताला तोड़कर चोरी किए गए कोरोना वैक्सीन की 1710 खुराक की खेप गुरुवार शाम नाटकीय ढंग से सिविल लाइन थाने पहुंच गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक शाम करीब पांच बजे बाइक सवार एक व्यक्ति थाने के बाहर चाय की दुकान पर टीकों की 1710 खुराक से भरा थैला दुकानदार के पास यह कहकर छोड़ गया कि उसमें मुंशी (थाने के कर्मी) का खाना है. साथ ही थैले के अंदर एक पर्ची भी मिली है जिस पर लिखा था 'सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है.'
पुलिस के मुताबिक पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ओपी नरवाल ने बताया कि सामान्य अस्पताल के पीपी सेंटर से चोरी हुई टीकों की खुराक की खेप कोई व्यक्ति शाम को थाने के बाहर एक दुकान पर दे गया, फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. थाना पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक सवार का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है. पीपी सेंटर से गायब हुई फाइलों का हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.
बता दें, सिविल अस्पताल के पीपी सेंटर में बुधवार शाम को टीकाकरण शिविरों से बची हुई टीके की 1710 खुराक फ्रिज में रखी गई थीं. इनमें कोविशील्ड की 1270 खुराक और कोवैक्सीन की 440 खुराक शामिल थीं. बुधवार की रात चोरों ने पीपी सेंटर का ताला तोड़कर फ्रिज में रखी टीके की खुराक और दूसरे कमरे में रखी 'इंक्वायरी फाइल' चोरी कर ली गई थी.
ये भी पढ़ें-Coronavirus LIVE: PM मोदी आज कोविड पर करेंगे तीन उच्च स्तरीय बैठकें, रद्द किया बंगाल का चुनावी दौरा
मुंबई में विरार के कोविड अस्पताल में लगी आग, 12 संक्रमित मरीजों की मौत