मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मरीन ड्राइव से एक हैरतअंगेज चोरी की वारदात सामने आई है. दरअसल, एक व्यापारी के फ्लैट में चोरी करने पहुंचे चोर की फ्रिज में शैंपेन की बोतलें देखकर नीयत बदल गई और दो बोतल शराब पीकर वहीं सोफे पर लेट गया. सुबह नौकर के आने के बाद मामले की जानकारी हुई. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.


घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुंबई सेंट्रल का रहने वाला संजीव वर्मा बुधवार रात को मरीन ड्राइव के गिरिकुंज भवन में व्यापारी सिद्धांत साबू के फ्लैट में चोरी करने घुसा था. साबू ने हाल ही में यहां घर खरीदा था और वो इस घर में शिफ्ट नहीं हुए थे. केवल कुछ सामान ही रखा था. वो उसी बिल्डिंग में अपने दूसरे फ्लैट में रहते हैं.


नौकर के आने पर हुआ खुलासा


गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे साबू के नौकर ने देखा कि नए फ्लैट में एक लाइट चालू है. जब उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है तो उसने अलार्म बजा दिया. लोगों की मदद से जब साबू अंदर पहुंचे और उन्होंने देखा कि संजीव सोफे पर लेटा है और उसके बगल में एक चाकू है. साथ ही डस्टबिन में उन्हें शैंपेन की खाली बोतलें मिलीं.


साबू की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संजीव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि वह बालकनी से फ्लैट में दाखिल हुआ था. रेफ्रिजरेटर में रखी शैंपेन को पीने के बाद उसने भागने की योजना बनाई लेकिन सो जाने के चलते वह पकड़ा गया.


हालांकि साबू ने घर से तीन जोड़े जूते भी गायब होने की बात कही है, लेकिन पुलिस को बरामद नहीं हुआ. संजीव वर्मा पर धारा 454, 457, 380 , 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत में उसने बताया कि उसने केवल शैंपेन पी, लेकिन कुछ चुराया नहीं है.


ये भी पढ़ें: 


Jewellery को लेकर हुए विवाद के बाद बेटी ने पिया फिनाइल, मां ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान


शराबबंदी के आलोचकों को नीतीश कुमार का जवाब- 'जबतक मैं सीएम हूं , लागू रहेगी शराबबंदी'