Jewellery को लेकर हुए विवाद के बाद बेटी ने पिया फिनाइल, मां ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान
एबीपी न्यूज़ | 17 Feb 2020 08:14 AM (IST)
मुंबई में एक महिला ने गहनों को लेकर बेटी से हुए विवाद के बाद बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. बेटी ने भी फिनाइल पीकर जान देनी की कोशिश की. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुंबई: मुंबई में एक महिला ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. पुलिस ने बताया है कि 50 साल की महिला का अपनी 31 साल की बेटी से गहनों को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया. वहीं बेटी ने भी फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे गंभीर अवस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि मां-बेटी में ज्वैलरी को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आकर बेटी ने आत्महत्या करने के इरादे से फिनाइल पी लिया. जिसके बाद पिता बेटी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. अस्पताल से लौटने के बाद उन्होंने देखा की घर में कोई नहीं है. पत्नी को खोजने के दौरान उसने देखा की वह खून से लथपथ बिल्डिंग के नीचे पड़ी है. आनन फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. लोकल पुलिस स्टेशन ओशवारा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दयानंद हनुमंत बांगर ने बताया कि मां-बेटी की आपसी विवाद के बाद महिला ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: भूकंप से बचने की ट्रेनिंग में छात्राओं को आग पर चलाया बिहार: गैंगवार में हुई युवक की हत्या की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार