मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक बुलेट ट्रेन की पहली तस्वीर सामने आई है. भारत स्थित जापानी दूतावास ने E5 Series Shinkansen (जापान के बुलेट ट्रेन) की तस्वीरें जारी की हैं. इसे मोडिफाइ कर मुंबई-अहमबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर बुलेट ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह महत्वाकांक्षी मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट है, जिसे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तौर पर जाना जाता है. इसके निर्माण के दौरान करीब 90 हजार सीधे और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार सृजन होंगे.



पीएम मोदी और तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को 1.08 लाख करोड़ कीइस महत्वाकांक्षीय परियोजना की नींव रखी थी. वर्तमान में मुंबई से अहमदबाद तक चलने वाली ट्रेन करीब 7 घंटे से ज्यादा का समय लेती है जबकि विमान से एक घंटा लगता है.



ऐसी उम्मीद है कि बुलेट ट्रेन इस 508 किलोमीटर लंबे रूट पर 350 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी और 2 घंटे में दूरी तय करेगी. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने समय 2023 के दिसंबर तक तय किया गया है.


ये भी पढ़ें: जानिए वह कौनसा देश है जहां 1 सेकेंड भी ट्रेन लेट हो जाए तो अधिकारियों को मांगनी पड़ जाती है माफी