जम्मू कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद के चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को आज उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. जम्मू कश्मीर में 280 में से 278 उम्मीदवारों को यह शपथ दिलाई गई.

Continues below advertisement

जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत की जड़े मजबूत करने के मकसद से हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद के चुनाव में विजय उम्मीदवारों को सोमवार को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. जम्मू कश्मीर के 20 जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में अपने-अपने जिलों के डीएम ने इन उम्मीदवारों को यह शपथ दिलवाई.

जम्मू में जीत कर आए इन उम्मीदवारों ने दावा किया कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश में विकास पहुंचाने का सपना जल्द पूरा होगा और अब प्रदेश में विकास की एक नई सुबह आएगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर के इन डीडीसी चुनाव में जीत कर आए उम्मीदवारों में से कुछ ने किसान आंदोलन का भी जिक्र इन चुनाव में छेड़ दिया.

Continues below advertisement

जम्मू के सुचेतगढ़ से जीत कर आए निर्दलीय उम्मीदवार तरनजीत सिंह टोनी का कहना है कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए और जो मांगे किसान उठा रहे हैं उन पर गौर करना चाहिए. तरनजीत टोनी ने यह भी कहा की आप सबका साथ सबका विकास का नारा सिर्फ बीजेपी का ना रहकर सभी नेताओं का हो गया है. साथ ही जो भी नेता अपने अपने इलाके में विकास करेगा वही जीतकर सामने आएगा.

जम्मू-कश्मीर जिला प्रशासन का दावा है कि इन चुनावों के बाद अब जीते हुए उम्मीदवारों की शपथ के साथ ही प्रदेश में विकास की एक नई सुबह होगी.

यह भी पढ़ें.

किसानों के साथ सुलह की कवायद, सरकार ने अगले दौर की बातचीत के लिए 30 दिसंबर को बुलाया

राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, बोले- किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता