नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 33वें दिन जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा, ''किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता. कृषि विरोधी क़ानून वापस लो. किसान बचाओ, देश बचाओ!''

Continues below advertisement

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी इटली के मिलान रवाना हुए हैं. उनके दौरे को लेकर हो रहे विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे."

राहुल गांधी की नानी इटली में रहती हैं और वह पहले भी उनसे मिलने गए थे. राहुल का विदेश दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब आज कांग्रेस 136 वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया.