Terror Attack Alert: नए साल की आहट सुनाई देने लगी है. आज 30 दिसंबर है, साल 2022 खत्म होने में एक दिन और बाकी है. फिर 2023 का सवेरा हो जाएगा. इस बीच खुफिया एजेंसियों (Intelligence Bureau) ने अलर्ट जारी किया है कि नए साल के मौके पर आतंकी बड़ी साजिश रच सकते हैं. पंजाब पुलिस ने हाल में ही पाकिस्तान बॉर्डर के उस पार से तस्करी करने वालों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था, 2 घुसपैठिए हेरोइन और हथियारों समेत दबोचे गए थे.


केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर आशंका जताई गई है कि पाकिस्तान से लगे उत्तर भारतीय राज्यों में पुलिस स्टेशनों और सरकारी बिल्डिंगों पर आतंकी हमले (Terror Attack) हो सकते हैं. जम्मू कश्मीर से पंजाब तक नए साल पर 'टेरर अलर्ट' जारी किया गया है, पंजाब पुलिस ने भी चौकन्ना रहने को कहा है.


अधिकारियों ने कहा कि पिछले कई महीनों से पाकिस्तान सीमा पार से ड्रोन के मामले बढ़ गए हैं, हालांकि नापाक गतिविधियों से निपटने के लिए बीएसएफ बॉर्डर पर मुस्तैद रहती है.


LOC पर घुसपैठ की कोशिश में लगे आतंकी 


अभी जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है. जहां जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LOC पर घुसपैठ की कोशिश में लगे आतंकियों पर सेना के जवानों फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि सेना ने यह कार्रवाई कुछ संग्दिध मूवमेंट दिखने के बाद की. न्यूज एजेंसी ANI ने जानकारी दी कि पिछले दिनों राज्य में कई आतंकियों को सेना के जवानों ने मौत की नींद सुला दिया, जो हमले की फिराक में थे.


जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाई अलर्ट


जम्मू में मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाई अलर्ट रखा गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चार हथियारबंद आतंकवादी पाकिस्तान से घुसपैठ करने के बाद बुधवार को एक ट्रक में कश्मीर आ रहे थे, तभी सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई, जिसमें वे चारों मारे गए.


यह भी पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास खड़े 15 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में अचानक लगी आग, वजहों की हो रही जांच