तेलंगाना में गुरुवार (23 अक्टूबर) को नाबालिगों के खिलाफ 2 दिल दहला देने वाले मामले सामने आए हैं. एक केस विकाराबाद का है और दूसरा रंगारेड्डी जिले का. विकाराबाद जिले के तांडूर मंडल के करणकोट स्थित ZPHS स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक राघवेंद्र रेड्डी पर आरोप है कि उसने एक दसवीं कक्षा की छात्रा की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. जब इस घटना की जानकारी पीड़िता के माता-पिता को हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्जपुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ बाल यौन अपराधों से संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. यह घटना समाज के उस वर्ग पर एक करारा तमाचा है, जिसे बच्चों का भविष्य सौंपा जाता है.
दूसरी शर्मनाक घटना रंगारेड्डी जिले के शमशाबाद सीमा में पिल्लानिगुड़ा गांव से सामने आई है, जहां एक घर की छत के नीचे सुरक्षित मानी जाने वाली एक नाबालिग लड़की की इज्जत उसके रिश्तेदार ने रौंद डाली. आरोपी नवीन पानी पीने का बहाना बनाकर घर में घुसा. उसने लड़की को अकेला देखा तो उसके साथ दरिंदगी की. लड़की के चिल्लाने पर जब परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह बाइक से भागने लगा और रास्ते में उन्हें धक्का दे दिया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसपीड़िता ने बताया कि भागने वाला वो युवक उनका रिश्तेदार है, जिससे इस घटना की पोल खुली. पुलिस ने लड़की के माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ये दोनों घटनाएं हमारे समाज के लिए गहरी शर्म का विषय हैं. एक तरफ जहा शिक्षा का मंदिर सवालों के घेरे में है, वहीं दूसरी तरफ रिश्तों के पवित्र बंधन टूटते दिख रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा और उनके भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई और समाज के जागरूक होने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें
Kurnool Bus Fire: कुर्नूल बस हादसे में कई जिंदा जले! CM रेवंत रेड्डी ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान