Telangana Election 2023: हैदराबाद में शनिवार (11 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले कांग्रेस पार्टी ने उनका और दो अन्य विरोधियों का मजाक उड़ाते हुए नए-नए होर्डिंग लगाए हैं.


इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को पीएम मोदी के कठपुतली के रूप में इस्तेमाल करते दिखाया गया है.


प्रमुख स्थानों लगाई गई कठपुतलियां


कांग्रेस पार्टी ने एचआईटीईसी सिटी सहित प्रमुख स्थानों पर यह कठपुतलियां लगाई है. कांग्रेस नेता बीआरएस और एआईएमआईएम पर बीजेपी के साथ मिलीभगत के आरोप पहले भी लगाते रहे हैं. तेलंगाना में पिछले कुछ सप्‍ताह के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सभी रैलियों में आरोप लगाया कि बीआरएस और एआईएमआईएम बीजेपी की बी और सी टीमें हैं.


सिकंदराबाद में पीएम मोदी की रैली


पीएम मोदी शनिवार (11 नवंबर) की शाम को सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने वाले हैं. तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होने हैं. बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्‍मीद लगाए बैठी है. उसकी प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीधी लड़ाई है.


एआईएमआईएम के बीआरएस के साथ मित्रतापूर्ण संबंध हैं. पार्टी नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ये सभी सीटें हैद राबाद में हैं. राज्य के बाकी हिस्सों में सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन कर रही है. 


कांग्रेस ने जारी किया था अल्पसंख्यक घोषणापत्र


चुनावी प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र का जिक्र करते हुए कई वादे किए. उन्होंने तेलंगाना में सरकार बनने के बाद वहां जातिगत जनगणना का वादा भी कर चुके हैं. तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक घोषणापत्र भी जारी कर चुकी है. इसके तहत अल्पसंख्यकों के कल्याण की सालाना बजट बढ़ाने की बात कही गई है. 


ये भी पढ़ें: Pakistani Driver Praises PM Modi: 'मोदी के लिए दुआ करो... मुल्क को मानते हैं परिवार', दुबई में पाकिस्तानी ड्राइवर ने बांधे पीएम मोदी के तारीफों के पुल