Pakistani Driver Video Praising PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते पाकिस्तान के एक ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो दुबई का है. पाकिस्तानी शख्स की कार में बैठा भारतीय शख्स जब भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में पूछता है, तो ड्राइवर तनवीर पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधने लगता है.

वह कहते हैं कि पीएम मोदी बिना किसी लोभ देशवासियों की सेवा में लगे हैं. पाकिस्तान के तनवीर दुबई में ड्राइवर के तौर पर काम करते हैं. उनसे बातचीत को भारतीय शख्स ने कैमरे में रिकॉर्ड किया है. तनवीर कहते हैं, "पीएम मोदी के रूप में आपको एक ऐसा मलंग आदमी मिला है, जो बिना किसी लालच के लोगों की सेवा में लगा है."

पाकिस्तान की खस्ताहाली का भी जिक्र

तनवीर कह रहे हैं, "आप मोदी जी के के लिए दुआ करो. देखो हमारा पाकिस्तान क्या हाल हो गया, पांच सौ रुपये किलो आलू और प्याज बिक रहा है." पीएम की तारीफ में वह कहते हैं, "इंडिया में आपके मजे लगे हुए हैं. दुनिया में कोई सबसे सस्ता देश है तो इंडिया है. एकदम मलंग आदमी आपको मिल गया है, जिसने न पैसे की चाह है न कोई दूसरा लोभ है. उसकी तो एक बूढ़ी मां थी, वो भी मर गई. अब तो उसके लिए जो भी है, अवाम ही है."

'100 साल आगे की सोचते हैं पीएम मोदी' 

तनवीर ये भी कहा कि पीएम मोदी 100 साल आगे की सोचते हैं. वह कहते हैं, "कुछ लोग मेरे से लड़ने लगते हैं कि मोदी के पुजारी बने हुए हो, लेकिन मेरा तो किसी पार्टी से कोई रिश्ता नहीं है. मुझे लगता है कि वो आदमी काम कर रहा है तो मैं कह देता हूं. " वह कहते हैं, "मोदी जी अंग्रेजों की तरह 100 साल आगे की सोचते हैं. इसलिए मैं तो कहता हूं कि ये 10-15 साल और रहें तो इंडिया को बहुत आगे ले जाएंगे."

पीएम मोदी के लिए मुल्क ही परिवारतनवीर ये भी कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए मुल्क ही परिवार है. वह कहते हैं, "पीएम मोदी ऐसे आदमी हैं, जो पूरे मुल्क को ही अपना परिवार समझते हैं. अभी जी-20 में उन्होंने पूरे अरब को अपने साथ जोड़ लिया." भारत की महत्वाकांक्षी पाइप लाइन के बारे में बात करते हुए तनवीर कहते हैं, "मोदी एक ट्रेन के लिए काम कर रहे हैं जो 2035 तक अबु धाबी से कतर बहरीन, सऊदी, कुवैत के साथ मुंबई तक चलेगी. इस ट्रेन के नीचे पाइपलाइन भी होगी जिससे इंडिया से पानी आएगा और अरब देशों से डीजल पेट्रोल.

तनवीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस पर लोग पक्ष और विपक्ष दोनों तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : IN Pics: तस्वीरों में देखिए इस हफ्ते का भारत