नई दिल्ली: राहुल गांधी इन दिनों गुजरात चुनाव में व्यस्त हैं. कांग्रेस, गुजरात चुनाव में बड़ी जीत हासिल करे, इसके लिए राहुल गांधी लगातार मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इतने व्यस्त शेड्यूल के बाद भी उन्होंने बिहार जेडीयू के नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के साथ भोजन किया. तेजस्वी ने ट्वीट करके राहुल गांधी को धन्यवाद दिया है.   राहुल गांधी का एक अलग ही रूप इन दिनों दिख रहा है, वे ना केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय दिख रहे हैं बल्कि गुजरात चुनाव में भी काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. वे नई उर्जा से सराबोर दिख रहे हैं और इसी वजह से ताफी तारीफें भी बटोर रहे हैं. अब बात अगर इस तस्वीर की करें तो इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा सकते हैं. नीतीश कुमार पर तेजस्वी इन दिनों हमलावर दिखाई दे रहे हैं और शायद यही कारण है कि राहुल गांधी के साथ दोस्ती परवान चढ़ रही है. राहुल गांधी भी बिहार में अपने और कांग्रेस के लिए नए दोस्त की तालाश में थे और अब लग रहा है कि उन्हें वो दोस्त मिल गया है. लंच की इन तस्वीरों में जो दिख रहा है वो बिल्कुल साफ है- नए सियासी समीकरण, और ये नए समीकरण आने वाले भविष्य में यकीनन बहुत कुछ नया दिखाने वाले हैं.