Lok Sabha Elections 2024: सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के दो पूर्व जजों और एक संपादक ने राहुल गांधी और पीएम मोदी को डिबेट के लिए एक मंच पर बुलाने का न्योता दिया था. जिस पर भारतीय जनता युवा माेर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनौती को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने एक पत्र लिखकर राहुल गांधी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खुली बहस के न्योते पर बीजेपी की ओर से एक शख्स का नाम आगे किया है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने जवाब दिया. उन्होंने एक्स पर लेटर शेयर करते हुए लिखा, कि प्रिय राहुल गांधी, भारतीय जनता युवा माेर्चा ने आपके साथ बहस करने के लिए हमारे उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश पासी (एससी) समुदाय के एक युवा और शिक्षित नेता हैं, जिनके समुदाय की संख्या रायबरेली में लगभग 30 फीसदी है. यह एक राजनीतिक वंशज और एक आम युवा के बीच एक समृद्ध बहस होगी.


 






दो पूर्व जजों ने PM मोदी और राहुल को मुद्दों पर बहस करने दिया था न्योता


हाल ही में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राहुल गांधी के साथ बहस का निमंत्रण स्वीकार करने की अभी तक ‘‘हिम्मत नहीं जुटाई है. दरअसल,  रिटायर्ड जस्टिस मदन बी लोकुर,  जस्टिसअजीत पी शाह और एन राम ने पिछले हफ्ते कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव के प्रमुख मुद्दों पर बहस के लिए एक मंच पर आमंत्रित किया था.


PM मोदी के इंटरव्यू को बताया 'प्रायोजित'- जयराम रमेश


इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, कि प्रधानमंत्री से बहस का निमंत्रण स्वीकार करते हुए राहुल गांधी द्वारा पत्र लिखे एक दिन बीत चुका है. तथाकथित 56 इंच के सीने ने अभी तक निमंत्रण स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटाई है. जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए जा रहे इंटरव्यू को भी ‘प्रायोजित’ बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शनिवार को मोदी के साथ बहस का निमंत्रण स्वीकार कर लिया और यह भी कहा कि देश को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इसमें भाग लेंगे.


अखबारों और टीवी चैनलों को दिए जा रहे इंटरव्यू ‘‘सुनियोजित’’ 


 वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी को 'निवर्तमान प्रधानमंत्री' बताते हुए जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा अखबारों और टीवी चैनलों को दिए जा रहे इंटरव्यू ‘‘सुनियोजित’’ हैं. इसके साथ ही जयराम रमेश ने कहा कि, निवर्तमान प्रधानमंत्री के अखबारों और टीवी चैनलों को दिए गए इंटरव्यू पूरी तरह से एक सफेद झूठ हैं, जिसका सामना इन दिनों हमारे देश को करना पड़ रहा है.


कांग्रेस नेता ने जयराम रमेश ने कहा कि हर छोटे से छोटे विवरण को प्रधानमंत्री द्वारा व्यवस्थित और प्रबंधित किया जाता है. उनके झूठ और नाटकीयता को छोड़कर उनके इंटरव्यू में कोई भी चीज स्वाभाविक या सहज नहीं है.


सबकी पटकथा पहले से तय- कांग्रेस नेता


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कोई असल वाद-विवाद नहीं है और न्यूज एंकर द्वारा उनको बातचीत में शामिल करने का कोई प्रयास नहीं है. इन सबकी पटकथा पहले से तय है. भारत में वर्तमान या अतीत में कोई अन्य राजनीतिक नेता नहीं हुआ है, जिसने मीडिया के साथ इस तरह से व्यवहार किया हो.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'सुनना चाहिए लाल किले से नेहरू, इंदिरा और राजीव का भाषण', किस बात पर पीएम मोदी ने कहा ये


(इनपुट पीटीआई भाषा से भी)