Irfan Pathan Safa Baig Photo: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने परिवार की एक फोटो शेयर करके यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. इरफान पठान ने एयरपोर्ट की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह हैं, उनकी पत्नी सफा बैग और उनके दोनों बेटे हैं. फोटो में इरफान की पत्नी सफा बैग हिजाब में नजर आ रही हैं और यूजर्स ने उनकी इस तस्वीर को कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद से जोड़ दिया. 


बता दें कि इरफान सफा के साथ जो भी फोटो शेयर करते हैं उसमें उनकी पत्नी हिजाब या बुर्के में नजर आती हैं. उनकी तस्वीरों पर यूजर्स पहले भी कमेंट कर चुके हैं, लेकिन इस बार उसे कर्नाटक में हिजाब को लेकर छिड़े विवाद से जोड़ दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'इरफान भाई तुमसे यह उम्मीद नहीं थी. गलत चीजों का समर्थन न करें. किसी को भी जो चाहता है, उसे करना चाहिए, लेकिन किसी भी धर्म को आज के युग में कुछ पहनने के लिए मजूबर करना गलत है. हमें समय के साथ अपने को विकसित करना चाहिए.'






वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बुर्का पहनो किसी को ऐतराज नहीं है, पर स्कूल में बुर्का पहन के जाना गलत है, क्योंकि स्कूल यूनिफॉर्म में कुछ गलत नहीं होता है. सब समान होते हैं.' इरफान पठान साल 2016 में सफा से शादी किए थे. सफा पेशे से मॉडल रही हैं. इरफान और सफा के दो बेटे हैं. 




पिछले साल भी हुआ था विवाद 


सफा की फोटो को लेकर पहली बार इरफान यूजर्स के निशाने पर नहीं आए हैं. पिछले साल मई में इरफान ने सफा और अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें सफा के चेहरे को ब्लर किया गया था. सफा की ब्लर फोटो पर यूजर्स ने इरफान पर निशाना साधा था. बाद में इरफान ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से तस्वीर में अपने चेहरे को ब्लर किया है और हां, मैं उसका मालिक नहीं, उसका साथी हूं.


क्या है हिजाब विवाद 


कर्नाटक में छिड़े हिजाब विवाद की बात करें तो गवर्नमेंट पीयू कॉलेज फॉर विमेन में छात्राओं को हिजाब पहन कर आने से रोक दिया गया था. छात्राओं ने कॉलेज के फैसले को मानने से मना कर दिया था और हाई कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर कर दी. छात्राओं ने इस फैसले के विरोध में कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया. बाद में कुछ हिंदू छात्र भगवा पटका पहन कर कॉलेज में पहुंच गए. विवाद को बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज को बंद कर दिया. 


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Election: ‘कांग्रेस की नीति रही है सब में डालो फूट, मिलकर करो लूट’- अल्मोड़ा की रैली में बोले पीएम मोदी


Unnao Murder Case: कभी उन्नाव में दुष्कर्म मामले पर घिरी थी बीजेपी, अब दलित युवती के मर्डर केस में हो रही सपा की किरकिरी