Air India Reduces Free Baggage Limit: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने घरेलू यात्रा के लिए अपनी सामान नीति (बैगेज पॉलिसी) में बदलाव किया है. नई पॉलिसी के तहत अब यात्री अपनी तरफ से चुनी गई टिकट की कीमत के आधार पर केबिन में सिर्फ 15 किलोग्राम तक का बैगेज ले जा सकते हैं. पहले यह 20 किलोग्राम था.


इस बदलाव के बारे में बताते हुए एयर इंडिया ने कहा कि सभी के लिए एक आकार का नजरिया अब आदर्श नहीं है. किराया मॉडल में तीन कैटेगरी हैं – कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस और फ्लैक्स. ये अलग-अलग मूल्य पर अलग-अलग सुविधाएं प्रदान करते हैं. कम्फर्ट और कम्फर्ट प्लस श्रेणियों के तहत 2 मई से निशुल्क केबिन बैगेज सुविधा को 20 किलोग्राम और 25 किलोग्राम से घटाकर 15 किलोग्राम कर दिया गया है.


फेयर फैमिली के तहत किया गया बदलाव


यह बदलाव मेनू बेस्ड प्राइसिंग मॉडल ‘फेयर फैमिली’ के तहत किए गए हैं. एयरलाइन ने दावा किया है कि एक आकार-सभी के लिए फिट दृष्टिकोण अब आदर्श नहीं है. फेयर फैमिली की अवधारणा से पहले एयर इंडिया के डॉमेस्टिक कस्टमर बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए 25 किलोग्राम तक सामान केबिन में ले जा सकते थे, जबकि इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट जैसे अन्य डॉमेस्टिक फ्लाइट बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 15 किलोग्राम सामान केबिन में ले जाने की पेशकश करते थे.


अब ऐसा होगा बैगेज का नियम


एयर इंडिया के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि तीन किराया समूह - कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस और फ्लेक्स अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर अलग-अलग स्तर के लाभ देते हैं. "इकोनॉमी क्लास में घरेलू उड़ान पर, 'कम्फर्ट' और 'कम्फर्ट प्लस' दोनों फेयर फैमिली अब 15 किलोग्राम सामान केबिन में ले जाने की अनुमित देते हैं. जबकि 'फ्लेक्स' प्लान 25 किलोग्राम तक सामान ले जाने की अनुमति प्रदान करता है. डॉमेस्टिक रूट्स पर बिजनेस क्लास में केबिन के अंदर 25 किलोग्राम से 35 किलोग्राम तक बैगेज ले जाने की अनुमति है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि फेयर फैमिली की शुरूआत ग्राहकों की प्रतिक्रिया और एयर इंडिया के व्यापक अध्ययन के बाद सामने आया है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: राहुल-सिद्धारमैया के एनिमेटेड वीडियो पर विवाद, कांग्रेस ने जेपी नड्डा, अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत