One Year Of TVK: तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के एक साल पूरे होने पर रखे गए समारोह में बोलते हुए, पार्टी अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने कहा कि हम तमिलनाडु की राजनीति में एक उभरती हुई, प्रमुख राजनीतिक ताकत हैं और 2026 में आगामी विधानसभा चुनावों में इतिहास रचने वाले हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यह हमारे राज्य में 1967 और 1977 के विधानसभा चुनावों की तरह होगा, जिसमें हमारी पार्टी की विचारधाराओं से समझौता नहीं किया जाएगा.
टीवीके पार्टी को बने एक साल पूरे हो चुके हैं और 26 फरवरी को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें पॉलिटकल एडवाइजर और जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर भी नजर आए. टीवीके को आधिकारिक तौर पर 2 फरवरी 2024 को लॉन्च किया गया था. विजय ने कहा कि टीवीके की राजनीति में दूसरे साल की शुरुआत पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है.
‘युवाओं ने ही रचा है इतिहास’
उन्होंने कहा, "इस समय, हमारे खिलाफ कुछ शिकायतें हैं जो मुझे समझ में नहीं आती हैं. शिकायत यह है कि हमारे नेतृत्व में ज्यादातर युवा लोग हैं. तो क्या हुआ? अन्ना दुरई और एमजीआर के पीछे खड़े लोग भी ज्यादातर युवा ही थे. 1967 और 1977 की जीत ऐसे ही युवाओं की वजह से हुई थी. यह इतिहास है."
‘टीवीके जमींदारों की पार्टी नहीं’
विजय ने कहा, “फिर, इसमें क्या समस्या है? टीवीके जमींदारों की पार्टी नहीं है. पहले, केवल जमींदारों को ही अधिकार मिले हुए थे. अब स्थिति बदल गई है. नेता राजनीतिक अधिकार प्राप्त करते ही जमींदार बन जाते हैं. वे जनता या देश के बारे में नहीं सोचते. वे केवल पैसे के बारे में सोचते हैं. हमारा पहला लक्ष्य ऐसे जमींदारों को राजनीति से हटाना है.”
उन्होंने ये भी कहा कि ये राजनीति अब एक अलग लेवल पर पहुंच गई है, हमें नहीं पता कि कब कौन हमारा साथ देने लगे और कब विरोध करने लग जाए. हम कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकते और इसीलिए शायद कहा जाता है कि कोई पर्मानेंट दोस्त नहीं होता और न दुश्मन.
ये भी पढ़ें: ‘केजी के बच्चों के बीच हो रही लड़ाई’, हिंदी भाषा विवाद को लेकर डीएमके-केंद्र के टकराव पर बोले विजय