देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब गिरावट आ रही है. इस बीच तमिलनाडु से एक और अच्छी खबर आई है. पिछले दो साल में पहली बार तमिलनाडु में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु ने पिछले दो सालो में पहली बार कोविड​​-19 के कारण शून्य मृत्यु दर्ज की है यानी दो साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोरोना से प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है. वहीं कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार कम होते जा रहे हैं. अस्पताल में भर्ती होने की नौबत अब कम आ रही है. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आए हैं.


तमिलनाडु में 2 साल में पहली बार कोरोना से कोई मौत नहीं


तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही यहां संक्रमण के मामले भी धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. उन्होंने लोगों से टीका लेने की भी अपील है. स्वास्थ्य सचिव का मानना है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने में लोगों का सहयोग और समर्पण की वजह से संक्रमण को रोकने में काफी फायदा हुआ जिसके कारण मामलों में गिरावट दर्ज की गई.


सभी से टीका लगवाने की अपील


स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन चेन्नई के ओमांदुरार मेडिकल कॉलेज में कोविड टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की. उन्होंने लोगों से कोविड के खिलाफ टीकाकरण की अपील की और कहा कि इस महामारी पर पूर्ण रूप से जीत पाने के लिए सभी को टीका लगवाना जरूरी है. टीकाकरण ही वायरस से लड़ने और प्रतिरक्षा में सुधार का एकमात्र उपाय है. कोविड की वजह से राज्य में अब तक 38,023 लोगों की जान जा चुकी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 हजार 116 नए केस सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है. वहीं केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार को मालदीव को वैक्सीन और दवाएं उपलब्ध कराने की सलाह दी है क्योंकि उन्हें इसकी तत्काल जरूरत है.


ये भी पढ़ें:


Weather Update: होली से पहले बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं सताएगी धूप तो कहीं हो सकती है हल्की बारिश, जानिए ताजा अपडेट


Watch: इमारत में आग लगने के बाद पिता ने बेटे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल