चेन्नई: एमडीएमके प्रमुख और सांसद वाइको ने बुधवार को एमडीएमके पार्टी कार्यालय में चुनावी घोषणापत्र जारी किया. अपने घोषणापत्र में वाइको ने तमिलों को आरक्षण और नौकरियों का वादा किया. एमडीएमके, डीएमके के साथ गठबंधन में 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


हिंदी और संस्कृत के खिलाफ आवाज उठाएगी वाइको की पार्टी


वाइको ने कहा कि एमडीएमके तमिलनाडु में हिंदी और संस्कृत के खिलाफ आवाज उठाएगी. साथ ही एआईएडीएमके पर हिंदुत्ववादी ताकतों के समर्थन का आरोप लगाते हुए कहा कि पेरियार की भूमि में हिंदी और संस्कृत लागू करने की कोशिश कर रहे हैं.


इन मुद्दों पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाएगी एमडीएमके


अपने घोषणापत्र में एमडीएमके ने नीट परीक्षा पर प्रतिबंध लगाने, राजीव गांधी हत्यारों को रिहा करने के लिए कदम उठाने और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का वादा किया है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंच के माध्यम से श्रीलंकाई में अलग 'तमिल ईलम' यानी तमिल राज्य के लिए आवाज उठाने का वादा किया है.


क्या NRC को पूरे देश में लागू करने की योजना है? इस सवाल पर केंद्र ने संसद में दिया ये जवाब