Tamil Nadu Heavy Rains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में चेन्नई समेत कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद रविवार को वहां के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से बातचीत की. पीएम मोदी ने स्टालिन को बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया. रातभर भारी बारिश होने से चेन्नई और उसके उपनगरों में जलजमाव हो गया है और प्रशासन ने प्राथमिक बाढ़ अलर्ट जारी किया है क्योंकि शहर के तीन जलाशयों को अतिरिक्त पानी को बहाने के लिए चरणबद्ध तरीके से खोला गया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम के स्टालिन से बाचतीत की और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की. बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया. मैं सभी के कल्याण एवं सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.’’


 






चेन्नई में छह साल बाद फिर भारी बारिश


अत्यधिक बारिश से छह साल पहले तबाही झेल चुके चेन्नई में पिछली रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है और रविवार को निचले क्षेत्रों में स्थित मकानों में पानी घुस गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर में उत्तरी-पूर्वी मॉनसून की शुरुआत से ही तमिलनाडु और पुडुचेरी में करीब 43 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.


शनिवार की सुबह से चेन्नई और चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लुर जिलों के उपनगरीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश पूरी रात होती रही और रविवार सुबह तक जारी रही. यह हाल के वर्षों में हुई सबसे मूसलाधार बारिश है.


मौसम विभाग के उपनिदेशक एस बालाचन्द्रन ने कहा कि अभी तक सबसे ज्यादा 45 सेंटीमीटर बारिश 1976 में हुई. उसके बाद 1985 में चेन्नई में दो अलग-अलग दिनों में 23 और 33 सेंटीमीटर बारिश हुई. छह साल पहले 2015 में शहर में 25 सेंटीमीटर बारिश हुई थी और फिलहाल शहर में लगभग इतनी ही बारिश हो चुकी है.


UP Election 2022: संजय निषाद का बड़ा बयान, बोले- भाजपा ने वादा पूरा नहीं किया तो गठबंधन पर पड़ सकता है असर


Rahul Gandhi ने मोदी सरकार को घेरा, ट्वीट कर पूछा- कहां गए जो कहते थे अच्छे दिन आ रहे हैं?