चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया है. साथ ही पार्टी ने किसानों की तरह ही मछुआरों को सालाना 6 हजार रुपये देने की घोषणा की है.


बीजेपी ने राज्य में 50 लाख नए रोजगार के अवसर तैयार किए जाने का वादा किया. घोषणापत्र जारी किए जाने के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वीके सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.


घोषणापत्र की खास बातें-
-फ्री टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस 18 से 23 साल की उम्र की लड़कियों को दिया जाएगा.
-आठवीं और नौंवी के छात्रों को फ्री टैबलेट दिया जाएगा.
-अलग से कृषि बजट तैयार किया जाएगा.
-घर-घर राशन की डिलीवरी दी जाएगी.
-सरकार सभी जिला मुख्यालयों में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाएगी और सभी का मुफ्त इलाज किया जाएगा.
-जल जीवन मिशन के तहत 2022 तक सभी घरों तक फ्री पीने योग्य पानी सप्लाई किया जाएगा.
- राज्य में बालू खनन को पांच साल के लिए बैन किया जाएगा.
-चेन्नई कॉरपोरेशन को दिल्ली की तरह तीन कॉरपोरेशन में बांटा जाएगा.


बता दें कि तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर छह अप्रैल को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और दो मई को नतीजों की घोषणा होगी. इस चुनाव में बीजेपी ने सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया है और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


एआईएडीएमके गठबंधन का मुकाबला मुख्यतौर पर डीएमके-कांग्रेस गटबंधन से है. बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं डीएमके को 88 और कांग्रेस को आठ सीटें मिली थीं. बीजेपी ने 188 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसका खाता नहीं खुला था.


देशमुख के इस्तीफे पर अड़ी BJP, उद्धव सरकार को बर्खास्त करने की मांग