MK Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सोमवार (21 जुलाई, 2025) को मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक चक्कर आ गया, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की तरफ से सीएम के हेल्थ बुलेटिन को लेकर जानकारी दी गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अपोलो अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं के निदेशक डॉ. अनिल बी.जी. ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और सभी आवश्यक डायग्नोस्टिक टेस्ट किए किए जा रहे हैं.
धर्मार्थ निधि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जाना हुआ कैंसिलतबीयत खराब होने के कारण 72 वर्षीय सीएम स्टालिन का हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ निधि (HR&CE) विभाग की तरफ से आयोजित एक कॉलेज समारोह में जाना कैंसिल कर दिया गया. मुख्यमंत्री की जगह उनके मंत्रिमंडल के कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने इस कार्यक्रम में उनका प्रतिनिधित्व किया.
इसके अलावा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को आज शाम को एक पुस्तक विमोचन समारोह में भी शिरकत करना था, जिसमें उनकी पत्नी दुर्गा स्टालिन द्वारा लिखित एक नई पुस्तक का विमोचन किया जाना था. इस कार्यक्रम में उनका पहुंच पाना भी मुश्किल बताया जा रहा है.
डॉक्टरों ने क्या कहा? स्टालिन की सेहत को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात सामने नहीं आई है. अस्पताल की तरफ से दिए गए अपडेट के मुताबिक डॉक्टरों की टीम उनका पूरा मेडिकल एग्ज़ामिनेशन कर रही है और सभी जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं. डीएमके सरकार में मंत्री दुरईमुरुगन ने कहा कि मुख्यमंत्री ठीक हैं, बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें शाम तक छुट्टी मिल सकती है.
तमिलनाडु सीएम के स्वास्थ्य को लेकर राज्य के लोगों में चिंता देखी जा रही है. स्टालिन के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
ये भी पढ़ें: