NEET Aspirant Death: तमिनाडु के सलेम जिले के एक गांव के रहने वाले 19 साल के लड़के ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) से चंद घंटे पहले रविवार को आत्महत्या कर ली. वह तीसरी बार इस परीक्षा में शामिल होने वाला था.


मेत्तूर रेंज के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘लड़के की मां ने उसे तड़के तीन बजकर करीब 45 मिनट पर घर में फंदे से लटका पाया और इसके बाद परिवार ने हमें सूचना दी.’’


यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कोई सुसाइड नोट मिला है, पुलिस अधिकारी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और बताया कि लड़का तीसरी बार परीक्षा देने वाला था, क्योंकि इससे पहले दो बार वह उसमें पास नहीं हो सका था.


अधिकारी ने बताया कि छात्र का एग्ज़ाम सेंटर मेचेरी के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में था. हालांकि वो परीक्षा देने को लेकर परेशान था और पास होने को लेकर उसके मन में चिंता थी.


मृतक धनुष के भाई निशांत जो कि एक इंजीनियर ग्रैजुएट है, उसने बताया कि पिछले कुछ महीनों से धनुष गंभीर होकर परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ था. उसने कहा कि लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो एग्ज़ाम और उसमें पास होने को लेकर डरा हुआ था.  


उन्होंने बताया कि कोझाइयूर गांव के रहने वाले धनुष का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया.


(इनपुट पीटीआई)



Gujarat New CM: कौन हैं भूपेंद्र पटेल, जिन्हें बीजेपी ने बनाया गुजरात का नया मुख्यमंत्री


योगी सरकार के विकास की तस्वीर को लेकर हंगामा, TMC और AAP ने साधा निशाना, जानें क्या है पूरा मामला