Swati Maliwal attacks Kejriwal: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के करीब एक महीने बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए पंजाब पहुंचे हैं. वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ होशियारपुर के आनंदगढ़ में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में शामिल होकर ध्यान लगाएंगे. इस बीच अरविंद केजरीवाल के काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अरविंद केजरीवाल कभी वीआईपी कल्चर का विरोध करते थे, लेकिन जब वो पंजाब पहुंचे तो उनकी गाड़ियों का लंबा काफिला दिखाई दिया. पूर्व सीएम के काफिले का वीडियो वायरल होने पर आम आदमी पार्टी की बागी और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर तंज कसा है.

स्वाति मालीवाल बोलीं- डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा काफिला 

स्वाति मालीवाल ने काफिले का वीडियो शेयर कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं. राज्यसभा सांसद ने लिखा, 'जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को? सारी दुनिया को VIP कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल जी आज खुद Donald Trump से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं. गजब ही है… कैसे पंजाब जैसे महान सूबे को सबने अपने ऐश आराम के साधन निकालने का जरिया बना लिया है.'

 

सिरसा ने केजरीवाल की सादगी को बताई नौटंकी

वहीं बीजेपी भी अरविंद केजरीवाल के काफिले को लेकर आम आदमी पार्टी को घेर रही है. बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'ऐसी विपासना का क्या फायदा जहां सादगी और आत्मचिंतन की जगह 50 गाड़ियों के काफिले में अहंकार और दिखावा हो? अरविंद केजरीवाल की ये नकली सादगी एक और नौटंकी है, जो व्यक्ति भ्रष्टाचार और अहंकार में डूबा हो, वह विपासना के असली अर्थ को क्या समझेगा?  जनता सब देख रही है!'

काफिले पर बोली AAP- केंद्र ने दी है केजरीवाल को सुरक्षा

वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने केजरीवाल को सुरक्षा दी है. कांग्रेस और बीजेपी वाले मिले हुए हैं. अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा नहीं जा रहे हैं और न ही पंजाब के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. बीजेपी वाले अफवाह उडा रहे हैं.

आनंदगढ़ में दूसरी बार विपश्यना के लिए गए केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ होशियारपुर मंगलवार की रात होशियारपुर पहुंचे, जहां से 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ गांव में स्थित धम्म धजा विपश्यना केंद्र में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में शामिल होंगे. केजरीवाल विपश्यना सत्र में शामिल होते रहे हैं. इसके पहले वह जयपुर, नागपुर, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास धर्मकोट और बेंगलुरु समेत कई स्थानों पर जा चुके हैं. यह दूसरी बार है जब केजरीवाल विपश्यना सत्र के लिए आनंदगढ़ आए हैं. उन्होंने आनंदगढ़ गांव में दिसंबर 2023 में 10 दिवसीय सत्र में भाग लिया था.

दिल्ली में इस बार AAP को मिलीं 22 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी की बुरी हार हुई. 70 सीटों में AAP को केवल 22 सीटें ही मिली हैं, जबकि बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाई है. इस चुनाव में मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती समेत AAP के कई बड़े नेता चुनाव हार गए.

यह भी पढ़ें- 'मैं 10 साल से कह रहा हूं कि उन्हें...', अरविंद केजरीवाल के काफिले पर संदीप दीक्षित का बड़ा बयान