Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट करने के मामले में बीजेपी हमलावर है. इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गुरुवार (23 मई, 2024) को कहा कि वो मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. 


बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ''स्वाति मालीवाल की पिटाई के दौरान सीएम केजरीवाल के आवास पर उनके अलावा परिवार और स्टाफ का कौन सा सदस्य मौजूद था कि जानकारी तो सिर्फ मालीवाल और केजरीवाल ही दे सकते हैं.''


स्मृति ईरानी ने कई सवाल करते हुए कहा, 'सीएम के आवास पर अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में स्वाति मालीवाल को क्यों मारा गया? केजरीवाल अब तक मामले में स्पष्ट तौर पर क्यों नहीं बोलते? इसका जवाब लोगों को अभी तक नहीं मिला है.''


वहीं AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने बुधवार (22 मई, 2022) को ही न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं. 


अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि निष्पक्ष जांच होगी. न्याय होना चाहिए. घटना को लेकर दो बयान हैं. पुलिस को दोनों बयानों के संबंध में निष्पक्ष तरीके से जांच करनी चाहिए और न्याय किया जाना चाहिए.’’


स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल के बयान पर स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे शिकायत दर्ज कराते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे बीजेपी का एजेंट कहा गया, मेरा चरित्र हनन कराया गया, काट-पीटकर वीडियो लीक किया गया, पीड़िता को शर्मसार किया गया.’’


मालीवाल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आरोपी के साथ घूमे, उसको घटनास्थल पर दोबारा आने दिया और सबूत से छेड़छाड़ की गई, आरोपी के लिए खुद सड़क पर उतर गए, और अब मुख्यमंत्री साहब जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, वो कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए.’’


ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: 'ये महत्वपूर्ण नहीं', स्वाति मालीवाल के मामले में केजरीवाल की चुप्पी के सवाल पर बोले शशि थरूर