बिहार: छपरा के पूर्व डीएम पर छापा, 10 साल की नौकरी में काली कमाई का आरोप
एबीपी न्यूज़ | 04 Jan 2018 08:18 AM (IST)
आईएएस दीपक आनंद पर दस सालों की नौकरी में काली कमाई करने का आरोप लगा है. दीपक आनंद 2007 में आईएएस बने थे.
छपरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में सुशासन का दावा करते हैं, लेकिन बिहार में पोस्टेड एक आईएएस के ठिकानों पर कल जिस तरह स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की है उससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या बिहार में सब वैसा ही है जैसा नीतीश दिखा रहे हैं. कल विजिलेंस यूनिट ने छपरा के पूर्व डीएम दीपक आनंद पर छापा मारा है. यूपी: रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी, सरकार करेगी 925 रैन बसेरों के इंतजाम आईएएस दीपक आनंद के घर समेत चार ठिकानों पर छापेमारी की गई है. यहां तक कि उनके ससुराल पर भी छापेमारी हुई है. आईएएस दीपक आनंद पर दस सालों की नौकरी में काली कमाई करने का आरोप लगा है. दीपक आनंद 2007 में आईएएस बने थे. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पटना,सीतामढ़ी,कटिहार और झारखंड के गोड्डा सहित चार जगहों पर छापेमारी की है. बिहार के डीएम दीपक आनंद के आवास सहित उनके ससुराल कृष्णानंद भगत के यहां सात लोगों की टीम पटना से आई है.