पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की तरफ से सोमवार को हाल में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के गढ़ माने जाने वाले नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद ममता बनर्जी और अधिकारी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. ममता के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद कभी उनके बेहद करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा हमला बोलते हुए बंगाल की सीएम से कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री वाला अपना लेटर हेड छपवा कर रख लें.


पूर्ब मेदिनीपुर जिले के खेजुरी में एक रैली को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा- 'उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री के शब्द वाला लेटर हेड की तैयारी कर लेना चाहिए.'





इससे पहले, ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि वह नंदीग्राम और भवानीपुर विधानसभा दोनों ही सीटों से चुनाव लड़ेंगी. ममता ने कहा कि नंदीग्राम उनके दिल के बेहद करीब और लगातार खास रहा है. उन्होंने नंदीग्राम रैली में कहा था- “भवानीपुर मेरी बड़ी बहन है और नंदीग्राम मेरी छोटी बहन है. मैं दोनों ही विधान सभा सीटों से चुनाव लड़ने की कोशिश करूंगी. भवानीपुर की जनता को यह बुरा लग सकता है. लेकिन,मैं उन्हें चोट नहीं पहुंचाना चाहती हूं. अगर मैं यह मैनेज कर सकती हूं तो यह ठीक ह. लेकिन, मैं नंदीग्राम सीट से चुनाव लडूंगी.”


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से ऐलान के बाद नंदीग्राम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. नंदीग्राम ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी दोनों ही के लिए महत्वपूर्ण रहा है. किसानों के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ 13 साल पहले हुए आंदोलन ने शुभेंदु और ममता दोनों को राष्ट्रीय राजनीति के केन्द्र में ला दिया था.