मिदनापुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में टीएमसी से इस्तीफा देने वाले शुभेन्दु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए. मिदनापुर में एक रैली के दौरान अमित शाह ने मंच पर शुभेन्दु अधिकारी को पटका पहनाया. दोनों नेता एक दूसरे के गले मिले.

बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की आर्थिक स्थिति खराब स्थिति में है. अगर राज्य को मुक्त करना है, तो इसकी बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने की जरूरत है. उन्होंने पीएम मोदी को देश की आन, बान और शान बताया.

बीजेपी में शामिल होने के बाद शुभेन्दु अधिकारी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को एक खुला खत भी लिखा. उन्होंने टीएमसी के कार्यर्ताओं से अपील की कि वे साथ आएं और नई शुरुआत करें. उन्होंने अपने खुले खत में कहा, “हमारी लड़ाई पश्चिम बंगाल को उसकी शान फिर से दिलाने के लिए है.”

पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन मंत्री और ममता बनर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस के दूसरे नंबर के नेता रहे शुभेन्दु अधिकारी ने गुरुवार (17 दिसंबर, 2020) को सत्तारूढ़ दल से पूरी तरह से अपने रिश्ते खत्म कर लिए थे. मंत्री एवं तमाम सरकारी पदों से पहले ही इस्तीफा दे चुके शुभेन्दु ने 16 दिसंबर को विधानसभा की सदस्यता और 17 दिसंबर को आखिरकार तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था.

अमित शाह ने सीएम ममता पर साधा निशाना

पश्चिम मिदनापुर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “चुनाव तक वो अकेली रह जाएंगी. बीजेपी में जो लोग आज आ रहे हैं वो मां माटी मानुष के नारे के साथ निकले थें. लेकिन ममता दीदी की सरकार ने मां माटी मानुष के नारे को टोलबाजी, तुष्टीकरण और भतीजावाद में परिवर्तित कर दिया.” उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने तीन दशक कांग्रेस को दिया, 27 साल वामपंथियों को दिया और दस साल ममता बनर्जी को दिया. पांच साल बीजेपी को दें, हम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाएंगे.

अमित शाह ने कहा, “कुछ बड़बोले नेताओं ने कहा कि बंगाल में तृणमूल को कोई हरा नहीं सकता. मैं उनको याद कराना चाहता हूं कि संसद के चुनाव के अंदर कहते थे कि बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा.  हमारे दिलीप घोष की अध्यक्षता और मोदी जी के नेतृत्व में 18 सीटें बीजेपी ने जीती हैं.” चिंतन शिविर करेगी कांग्रेस, सोनिया गांधी के घर बड़ी बैठक में नेताओं ने राहुल के नेतृत्व को जरूरी बताया