नई दिल्ली: हैदराबाद की एक महिला के पाकिस्तान में फंसे होने की खबर आजकल सुर्खियों में है. पाकिस्तान में फंसी महिला का पति उसे कथित तौर पर प्रताड़ित भी कर रहा है. इस विषय में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में तैनात भारतीय उच्चायुक्त से ब्योरा मांगा है.
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली 44 साल की मोहम्मदी बेगम पाकिस्तान में फंसी हुई हैं और उन्होंने अपने पिता को फोन करके बताया है कि लाहौर में उनका 60 साल का पाकिस्तानी पति उन्हें प्रताड़ित कर रहा है.
खबरों के मुताबिक, मोहम्मदी ने 1996 में यूनिस से शादी की थी. यूनिस ने अपनी असल नागरिकता छुपाई और ओमान का नागरिक होने का दावा किया था.
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से रिपोर्ट तलब की है.’’